करगहर: कुम्हिला गांव के बधार में 15 दिन पहले आशिक के साथ फरार हुई युवती का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस कर रही जांच
रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी पथ कुम्हिला गांव के बाधार में रविवार को एक पेड़ से युवती का लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। 15 दिनों से लापता युवती का शव सहदेइया नदी किनारे एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया, जो काफी हद तक सड़-गल चुका है। हालांकि पुलिस ने शव की पहचान कर ली है और मामले की जांच चल रही है। मृतक की पहचान देल्हुआ गांव...