कालापीपल: भान्याखेड़ी की महिला ने दहेज उत्पीड़न मामले में पति व 3 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई
भान्याखेड़ी निवासी पूजा पति राजेंद्र ने पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई।महिला ने कहा की पति सहित घर के अन्य सदस्यों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा हैं। वही शारीरिक व मानसिक रूप से भी लगातार परेशान किया गया। फरियादी महिला पूजा की शिकायत पर पुलिस ने राजेंद्र,पहलवान,नानी बाई व रेखा बाई के खिलाफ धारा 85,3(5) व 3/4 के तहत मामला दर्ज किया।