तोकापाल: महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में विधा संबंधी योजना और मूल्यांकन बोर्ड की पहली बैठक संपन्न हुई
Tokapal, Bastar | Oct 13, 2025 महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में विधा संबंधी योजना तथा मूल्यांकन बोर्ड की प्रथम बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता कुलपति मनोज कुमार श्रीवास्तव ने की इस अवसर पर कुलसचिव,अपर संचालक उच्च शिक्षा बस्तर संभाग,विभागाध्यक्ष सदस्य, प्राध्यापक सदस्य मौजूद रहे।