भांडेर: जनसुनवाई में शिकायत के बाद कलेक्टर ने खिरिया आलम के संकुल प्राचार्य का 15 दिन का वेतन काटने का आदेश दिया
Bhander, Datia | Sep 25, 2025 दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर शासकीय उ.मा.वि. खिरियाआलम विकासखण्ड भाण्ड़ेर के संकुल प्राचार्य का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए है कि बाला प्रसाद कुशवाह सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शा.प्रा.वि. पडरीकला को तत्काल सामान्य भविष्य निधि की राशि का भुगतान कराया जाये।