सिख पंथ के प्रथम गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को 6 बजे स्थानीय सिख संगत की ओर से नौतनवा कस्बे में भव्य नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर यात्रा को भव्य रूप दिया। इस दौरान वाहेगुरु-वाहेगुरु, जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, राज करेगा खालसा आदि धार्मिक जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा।