दनियावां: तरौरा के पास शराब डिलीवरी करने जा रहा धंधेबाज पुलिस द्वारा गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Daniawan, Patna | Sep 18, 2025 गुरुवार को दनियावां पुलिस ने तरौरा गांव के पास से देसी शराब के साथ दो वाइक सवार धंधेवाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेवाज ठेगुआ गांव का रहने वाला सोनु कुमार व डब्लू कुमार है। पुलिस ने उसकी वाइक जब्त करते हुए बीस लीटर देसी शराब भी बरामद किया है। बताया जाता है कि वह दोनों अपने वाइक से शराब को तरौरा गांव में पहुंचाने जा रहा था। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।