चास: बोकारो सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में बैठक हुई
Chas, Bokaro | Nov 10, 2025 सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन सह अभिहित पदाधिकारी डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में ड्रग एण्ड केमिस्ट एसोसियेशन एवं चेम्बर आफ कामर्स के साथ बैठक* की गई, जिसमें *सभी दुकानदारों को बताया गया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने किसी भी खाद्य लेवल पर ओआरएस (ओरल रिहाईड्रेशन साल्ट) शब्द के प्रयोग पर रोक लगा दिया गया है*।