लाडपुरा: कोटा में CCRAS एग्जाम में नकल के आरोप पर स्टूडेंट्स का हंगामा, पुलिस ने 2 स्टाफ मेबर को पकड़ा
Ladpura, Kota | Nov 27, 2025 कोटा में सेंटर काउंसलिंग ऑफ रिसर्च आयुर्वेदिक साइंस ( CCRAS) के एग्जाम में स्टूडेंट्स ने नकल करवाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। ज्यादातर स्टूडेंट्स एग्जाम छोड़कर सेंटर के बाहर आ गए। स्टूडेंट्स का आरोप था कि स्टाफ ने आंसर प्रिंट करवाकर कुछ स्टूडेंट्स को उपलब्ध करवाए।