बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के बाद बांका जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों (159 अमरपुर, 160 धोरैया, 161 बांका, 162 कटोरिया और 163 बेलहर) में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिला दंडाधिकारी नवदीप शुक्ला ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत नियंत्रण आदेश जारी किया है।