कुरूद: कुरूद क्षेत्र में घर से दूर जाकर युवक ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात
घर से दूर जाकर युवक फांसी के फंदे पर झूल गया आपको बता दे कि सोमवार को यह मामला कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम कूह कुहा से सामने आया है जहां रहने वाले युवक नितेश साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हालांकि उसकी आत्महत्या की वजह अज्ञात है मगर मामले में यह चर्चा है कि युवक रविवार की रात्रि घर में शराब सेवन कर आया था तो घर के लोगो ने उसे फटकार लगाई थी