कुमारडुंगी: सोमवार देर शाम भाई के हत्यारे को पूलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को कुमारडुँगी पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में जेल
रविवार देर शाम कुमारडुॅगी थानान्तर्गत बड़ा रायकमन में बड़े भाई ने छोटे भाई की लाठी से पीठकर हत्या कर दी थी । पूलिस ने मामले की पत्नी शोशी हेम्ब्रम के ब्यान पर दर्ज कर अनुसंधन के क्रम में सोमवार की देर शाम आरोपी राजेश हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया आरोपी पर पूर्व में भी हत्या का है आरोप ।