रायबरेली: NH-30 की जर्जर सड़क बनी तालाब, ट्रक 36 घंटे से फंसा, प्रशासन मौन #Raebareli #NH30 #RoadCondition #gbntoday
रायबरेली के बाबूगंज सेमरी चौराहा के पास NH-30 पर पिछले 9 महीनों से सड़क की मरम्मत नहीं हुई। जर्जर सड़क अब एक तालाब में तब्दील हो चुकी है, जिसमें एक ट्रक पिछले 36 घंटे से फंसा हुआ है। स्थानीय लोग प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने वीडियो बनाने से रोकने की कोशिश की। जनता परेशान है, अधिकारी चुप हैं। #gbntoday #Raebareli #NH30 #RoadCondition #TrappedTruck #InfrastructureNeglect #ViralVideo #LocalProtests #TrafficChaos #UPNews #PublicAnger