कामां के बिलग गांव में पहाड़ों में बकरी चरा रही अपनी बुआ को खाना देने गया 4 वर्षीय बालक शाम को वापस घर लौटते समय पहाड़ों में गायब हो गया। परिजन व कई गांवों के ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर बालक को रात भर तलाश किया। बालक झाड़ियों के नीचे उजाला होने पर 15 घंटे बाद सोता हुआ मिला। ग्रामीणों ने थानाधिकारी का बुधवार दोपहर 1बजे स्वागत और अभिनंदन किया।