घटना के समय घर में केवल रूबी और उसके पिता मौजूद थे। बहू सलमा कपड़े धोने के लिए बाहर गई हुई थी। जब वह लौटी, तो देखा कि ससुर के हाथ में लाठी थी और रूबी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। सलमा ने जब पूछा कि यह क्या कर दिया, तो नूर मोहम्मद ने कहा, “जो किया, ठीक किया। तुम लोगों का इससे कोई लेना-देना नहीं है।”