सोमवार को कुन्नी उपार्जन केंद्र के सहायक धान खरीदी केन्द्र ग्राम लोसगा में प्रशासनिक जांच दल ने 49 बोरी अवैध धान जप्त किया है। जानकारी के मुताबिक कपिल गुप्ता निवासी ग्राम लोसगी द्वारा जुट के बोरे में अवैध धान खपाने उपार्जन केन्द्र पहुंचा था। प्रशासनिक टीम ने जब प्रधान को समिति प्रभारी को सुपुर्द कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।