बक्सर: जिले में आचार संहिता लगने के बाद ₹28.44 लाख नकद, ₹137.52 लाख की शराब सहित ₹176.16 लाख की संपत्ति जब्त
Buxar, Buxar | Nov 5, 2025 जिले में 6 नवंबर को मतदान होगा चुरामनपुर डिस्पैच सेंटर से अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ-साथ पोलिंग पार्टी ईवीएम व वीवीपैट लेकर रवाना हुई। जिले में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद काफी सख्ती बढ़ा दी गई है। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद 3 नवंबर को रात 9:21 बजे तक विधानसभा क्षेत्रों से कुल 28.44 लाख रुपए नकदी जब्त की गई।