पचरुखी: पासवान चौक के पास पुलिस ने की सघन वाहन जांच, नौ हजार रुपये के चालान काटे
सराय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पासवान चौक के समीप सघन वाहन जांच किया। गुरुवार की दोपहर एक बजे हुई इस वाहन जांच में आईटीबीपी के दर्जनों जवान मौजूद रहे। वाहन जांच दौरान पुलिस ने नौ हजार रुपए के चालान काटे।