चांदवा: हाई स्कूल मैदान चंदवा में शालिनी दुबे बिखेरेंगी सुरों का जादू, विधायक प्रकाश राम करेंगे उद्घाटन
युवा भारत चंदवा के बैनर तले 15 अक्टूबर रात्रि बुधवार को हाइ स्कूल खेल मैदान में चंदवा नाइट शो जा आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम की शुरुआत शाम साढ़े पांच बजे से होगी।जिसने सुर और संगीत की झंकार के बीच स्थानीय और बाहर से कलाकार शिर कत करेंगे।जानकारी युवा भारत के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार की शाम करीब पांच बजे दी गई है।