धनरुआ: धनरूआ आंगनबाड़ी केंद्र में गोद भराई दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
धनरूआ बाल विकास परियोजना अंतर्गत पश्चिम आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 64 पर गोद भराई दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की पारंपरिक गोद भराई की रस्म संपन्न की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।