बेरो: दिल्ली टीम ने बेड़ो डिजिटल लाइब्रेरी का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की सराहना की
Bero, Ranchi | Oct 8, 2025 बेड़ो: पंचायत भवन बेड़ो में सीएससी डिजिटल लाइब्रेरी का दिल्ली टीम ने औचक निरीक्षण किया। टीम में आसनी त्यागी, कनिष्का वर्मा, विक्रम वर्मा शामिल थे। डिजिटल सुविधाओं और विद्यार्थियों के अध्ययन माहौल की समीक्षा की गई। टीम ने व्यवस्थाओं की सराहना की। संचालक शाहिद अंसारी ने कहा, ग्रामीण विद्यार्थी डिजिटल शिक्षा से जुड़े।