बेरो: बरसात में डूबते सपनों को मिली मंज़िल, बेड़ों के केनाभिट्ठा नदी पर अब बनेगा ऊँचा पुल
Bero, Ranchi | Oct 1, 2025 बेड़ो: नवरात्र पर बेड़ों की जनता को बड़ी सौगात मिली। केनाभिट्ठा नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया। बरसात में ग्रामीणों व किसानों को होने वाली कठिनाइयों से अब मिलेगी राहत। कार्यक्रम में उप प्रमुख, जिला परिषद सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।