बेरो: बेड़ो में दुर्गापूजा का धमाका: 52 फीट का रावण धू-धू कर जला, आसमान तक गूंजा विस्फोट!
Bero, Ranchi | Oct 3, 2025 बेड़ो और आसपास के गांवों में प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गापूजा हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बेड़ो दुर्गाबाड़ी में महिलाओं ने सिंदूर खेला, नवमी की रात डांडिया और पाकलमेड़ी में भक्ति गीत-संगीत ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महादानी मैदान में 52 फीट रावण दहन और आतिशबाजी ने माहौल रोमांचक बना दिया।