डंडा: गुजरात के सानंद में डंडा थाना क्षेत्र के मढ़नवा गांव में मजदूर अजीत की मौत, गांव में शोक
Danda, Garhwa | Jan 19, 2026 गुजरात के सानंद में जिला के डंडा थाना क्षेत्र के मढ़नवा गांव के मजदूर अजीत की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उससे पूरे गांव में शोक की लहर है। वह केआईसी कंपनी में साइड वर्कर के रूप में कार्यरत था। परिजनों के अनुसार अजित रोज की तरह शनिवार सुबह भी कंपनी के साइड पर काम कर रहा था। तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। साथी मजदूरों द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चि