सिराथू: सिराथू धाता रोड पर एसओजी/पुलिस ने 11 लाख कीमत के गांजे के साथ तीन गांजा स्मगलरों को किया गिरफ्तार, जा रहे थे फतेहपुर-सीओ
सोमवार की सुबह सिराथू धाता रोड पर सैनी पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर तीन गांजा स्मगलरों को एक कार में 11 लाख कीमत के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए निखिल मिश्रा कल्लू और अनिल ने बताया कि गांजा लेकर फतेहपुर जा रहे थे। सिराथू क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि कार और गांजा बरामद कर लिया गया।अग्रिम कार्रवाई के लिए इन लोगों को भेजा गया है।