जितना थाना क्षेत्र के जीतपुर पंचायत के वार्ड नं 16,17 स्थित बेला जीतपुर गांव में कृषि कार्य के लिए लगाए गए 80 पोल का बिजली तार एवं तेल चोरों ने शुक्रवार देर रात में काटकर चुरा लिया है। सुबह जब ग्रामीण अपने खेत की ओर गए तो देखा कि बिजली का तार काट लिया गया है। ग्रामीण दिन भर धान के खेत में चोरी किए गए तार को आशंका पर खोज बीन किया।