आमला: जम्बाडा गांव में अवैध क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, झोलाछाप डॉक्टर का क्लिनिक सील
Amla, Betul | Nov 8, 2025 आमला तहसील के जम्बाडा गांव में 8 नवम्बर को 2 बजे करीब स्वास्थ्य विभाग ने अवैध क्लिनिक चलाने वाले पर छापा मार कार्रवाई की गई है। संचालित प्राइवेट क्लिनिक पर छापा मार कार्रवाई कर क्लिनिक शील कर दवाई जब्त की है।बैतूल सीएमएचओं डॉ. मनोज हुडमड़े ने बताया कि जम्बाडा धनराज चंदेल कर के द्वारा अवैध क्लिनिक चला रहा उनका क्लिनिक शील कर दवाई जब्त कर बड़ी कार्रवाई की गई है।