भीलवाड़ा: ग्राम सेवा सहकारी समिति दांतड़ा बड़ा के व्यवस्थापक पर फसली बीमा घोटाले का आरोप, ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की
भीलवाड़ा।कोटड़ी तहसील के ग्राम दांतड़ा बड़ा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्राम सेवा सहकारी समिति दांतड़ा बड़ा के व्यवस्थापक शिवराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि व्यवस्थापक ने किसानों की भूमि के फसली बीमा अपने चहेतों और परिजनों के नाम पर करवाकर करोड़ों रुपये का गबन किया है।