डौण्डीलोहारा: देवरी थाना में 2 किसानों के खेतों में चोरी, अज्ञात चोरों ने सोलर पंप सिस्टम के कंट्रोलर को किया पार
रानीतराई निवासी संतोष कुमार ने बताया कि अपने ग्राम रानीतराई स्थित खेत में वर्ष 2021 में सिंचाई हेतु सोलर पंप सिस्टम लगवाया था दिनांक 2 नवंबर को अपने खेत गया तो मेरे खेत में सोलर पंप सिस्टम का कन्ट्रोलर लगा हुआ था लेकिन 3 तारीख को अज्ञात चोरों ने उसे चुरा लिया जिसकी कीमत 18000 रुपए थी।