अमरोहा ट्रेड फेयर में रेणुका पंवार की धमाकेदार परफॉर्मेंस, दर्शक हुए झूमने पर मजबूर!
Amroha, Amroha | Oct 13, 2025 हरियाणवी म्यूज़िक की सुपरस्टार रेणुका पंवार ने अमरोहा ट्रेड फेयर में अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। “52 गज का दामन” और “घूघट की ओट में” जैसे सुपरहिट गानों पर दर्शक झूमते नज़र आए। पूरे मैदान में रौनक छा गई और लोगों ने मोबाइल फ्लैशलाइट्स से माहौल को और भी रंगीन बना दिया। देखिए इस धमाकेदार शो की झलक — रेणुका पंवार के अंदाज़ में भरी मस्ती और जोश! #RenukaPanwar #AmrohaTradeFair #HaryanviQueen #HaryanviSong #52GajKaDaman #LiveShow #MusicNight #RenukaLive #AmrohaMela #HaryanviVibes #DesiSwag #StagePerformance #PublicAppNews #EntertainmentUpdate #RenukaPanwarFans