संयुक्त जिला चिकित्सालय में एक गर्भवती महिला को जटिल प्रसव के दौरान अस्पताल से बाहर भेजे जाने का मामला सामने आया है। घटना को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर अस्पताल के सीएमएस डॉ राजकुमार वर्मा ने महिला सर्जन डॉ. मेधावी सिंह, एलएमओ और प्रसव कक्ष के अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।