"अपनी ही मौत का नाटक! अंतिम संस्कार में खुद उठ बैठे रिटायर्ड अफसर" #BiharNews #ViralNews #WeirdNews #BizarreStory
"बिहार से सामने आया एक अजीबोगरीब मामला — 74 वर्षीय रिटायर्ड अधिकारी ने खुद की 'मौत' का नाटक रच डाला! जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग ने अपने परिजनों से कहा कि उनकी तबीयत खराब है। कुछ देर बाद उन्हें 'मृत' घोषित कर दिया गया, और परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। जब शव को श्मशान घाट ले जाया गया और परिजन, रिश्तेदार सभी वहां इकट्ठा हुए, तो अचानक सब दंग रह गए — 'मृत' घोषित किए गए अधिकारी अचानक उठ बैठे और बोले,