*शाम्हो थाना परिसर में आयोजित हुई जनता दरबार, सुने गए एक मामले* शाम्हो थाना परिसर में शनिवार को करीब तीन बजे शाम में आयोजित जनता दरबार में सीओ नवीन कुमार द्वारा नये आए एक मामले सुची बद्ध करते हुए सुनवाई की गई। जहां उपस्थित दोनों पक्षों को सुना गया। दोनों पक्षों द्वारा उपलब्ध कराई गई कागजातों को गहनता पूर्वक जांच की गई।सीओ ने बताया कि इससे संबंधित और कागजात