शाम्हो अकहा कुरहा: एसडीओ के आदेश के बगैर नहीं कर सकते शोभायात्रा या स्टेज़ प्रोग्राम : शाम्हो थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह #प्रशासनिक
रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा पर्व के मौके पर कोई भी शोभा यात्रा या स्टेज प्रोग्राम करने से पूर्व एसडीओ कार्यालय बेगूसराय से आदेश प्राप्त करना होगा। उक्त बातें शुक्रवार को करीब चार बजे शाम में शाम्हो थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कही ।