सिमरिया हजारीबाग मुख्य पथ स्थित बनासाड़ी गांव में मंगलवार को लगभग 1 बजे अनियंत्रित कोल वाहन (ट्रक) JH 02AX 8013 गांव के ही परमेश्वर राम का चारदिवारी तोड़ कर घर में घुस गया। इस घटना में चारदिवारी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि चारदिवारी के अंदर खड़ी चारपहिया वाहन स्विफ्ट भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय घर के अंदर रह रहे लोग बालबाल बच गए। उक्त वाहन आम्