कोसीकलां के ऐतिहासिक लख्खी मेले में राम-भरत मिलाप की भव्य झलकियां #LakkhiMela #Kosikalan #RamBharatMilan #gbntoday
कोसीकलां के ऐतिहासिक लख्खी मेला के अवसर पर कोसीकला नगर में एस पी आर ए सुरेश रावत, ए डी एम प्रशासन छाता उप जिलाधिकारी छाता वैभव गुप्ता,नगर पालिका के अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल , ई ओ निहाल सिंह , लेखा अधिकारी योगेंद्र शर्मा ,सीओ छाता, एस ओ कोसीकला ने प्रशासन स्तर पर साफ सफाई एवं पुलिस व्यवस्था को सुचारू रूप से रखा । इस अवसर पर रामलीला संस्थान के अध्यक्ष अजय मंगला , मंत्री अरुण शर्मा , समन्वयक हरेंद्र ठाकुर,उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष आदि पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। आधा दर्जन के करीब बैंड बाजा की धुन पर पुष्पक विमान एवं दर्जनों झाकी नगर भ्रमण करते हुए निकल गई इस अवसर पर दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेला देखने को आए । #gbntoday