गौतम बुद्ध नगर: चिटहेरा गांव में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर की पंचायत, दादरी के विधायक तेजपाल नागर रहे उपस्थित
ग्रेटर नोएडा के चिटहेरा गांव में रविवार को ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत का आयोजन किया। इस दौरान दादरी के विधायक तेजपाल नागर मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक तेजपाल नागर से वार्ता कर विभिन्न मांगों से अवगत कराया, वहीं विधायक ने ग्रामीणों की मांगों को जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है।