पीपलू: ग्राम नाथड़ी नहर के पास दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर घायल, टोंक रेफर
Peeplu, Tonk | Sep 16, 2025 पीपलू उपखंड क्षेत्र ग्राम नाथड़ी नहर के पास मंगलवार को दुर्घटना में ग्राम बिजवाड़ निवासी महिला केली देवी गुर्जर व ग्राम डारडातुर्की निवासी 65 वर्षीय ईसाक भाई व 55 वर्षीय बाबू खां गंभीर घायल हो गए। पीपलू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर तीनों घायलों को टोंक रेफर किया है।