थानाक्षेत्र के तरैया में सारण तटबंद पर चल रहे सड़क निर्माण प्लांट पर रविवार की देर रात्री करीब ग्यारह बजे एक ट्रक चालक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। मृतक युपी के मिर्जापुर निवासी बताया जाता है घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है जबकि मृतक के कोहुनी पर जख्म व मुंह झुलसा हुआ पाया गया है।