नित्थर: बूढ़ा महादेव के मंदिर में धूमधाम से मनाया गया बैसाख का साजा
Nither, Kullu | Apr 13, 2024 शनिवार को बूढ़ा महादेव के मंदिर नित्थर में बैसाख का साजा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ग्रामीण बुरांश के फूलों से घर और मंदिर सजाते हैं। नित्थर के बूढ़ा महादेव मंदिर और भुवनेश्वरी माता मंदिर चेबड़ी में भी इस मौके पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस महीने में नित्थर क्षेत्र में दो मेले हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं।