दांतारामगढ़: पलसाना में निजी स्कूल संचालकों को पाबंद करने की मांग को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पलसाना में निजी स्कूल संचालकों को पाबंद करने की मांग को लेकर गुरुवार को लोगों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शर्मिला आढ़ा को ज्ञापन सौंपा है। लोगों ने बताया कि सरकार ने स्कूलों का समय परिवर्तन कर दिया है। लेकिन निजी स्कूल संचालक मनमर्जी कर रहे हैं। जिससे सर्दी के बावजूद भी छोटे बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल जाना पड़ रहा है। ऐसे में स्कूल संचालकों को पाबंद किया जाए।