जयपुर नगर निगम हेरिटेज में फुटकर व्यापार पुनर्वास समिति की बैठक, स्ट्रीट वेंडर को लेकर हुई बातचीत
Jaipur, Jaipur | May 17, 2025 जयपुर नगर निगम हेरिटेज में फुटकर व्यापार पुनर्वास समिति की बैठक जयपुर में नगर निगम हैरिटेज फूटकर व्यापार पुर्नवास समिति की पहली बैठक हुई आयोजित बैठक में स्ट्रीट वेन्डर को कार्ड देने से लेकर पीएम स्वनिधि योजना के तहत् मिलनें वाले लोन पर चर्चा हुई नये वेन्डिग जोन स्थापित करने एवं जयपुर शहर के नॉन वेन्डिग जोन में रास्तो कि गलियो की हालत खराब व दिनभर रास्ता जाम व बस स्टेण्ड रेल्वे स्टेशन सहित चार दीवारी जयपुर शहर की समस्या दूर करने एवम पीएम जन कल्याणकारी योजना व मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नियमानुसार फूटकर व्यापारियो को सुविधा तथा अवैध रूप से गिरोह व सप्ताह वसूली बन्द करने हेतु सर्तकता उपायुक्त स्तर पर कार्यवाही हेतु प्रस्तावित पारित किया गया। बैठक में चेयरमेन रविप्रकाश सैनी सचिव आणदाराम चौधरी जिला परियोजना अधिकारी एवं वरिष्ट पार्षद उमरदराज, रफीक कुरैशी, सलमान मन्सूरी, मौजम बानो पार्षद एवं धारा 56 के अन्तर्गत सदस्य हनिधाकड राकेश यादव उपस्थित रहे।