भीलवाड़ा: नगर विकास न्यास की विभिन्न आठ आवासीय योजनाओं में 3081 प्लाटों की ऑनलाइन लॉटरी 16 अक्टूबर को निकाली जाएगी
भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास को विभिन्न आठ आवासीय योजनाओं में 3081 प्लॉटों की ऑनलाइन लॉटरी 16 अक्टूबर, गुरुवार को सुबह 10:30 बजे निकाली जाएगी। लॉटरी में 88239 आवेदन शामिल किए जाएंगे। एक प्लॉट के लिए औसत 28 दावेदार है। सवाधिक प्लॉट व दावेदार पंचवटी योजना में है।लॉटरी की शुरुआत नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा करेंगे।