आबू रोड: माउंट आबू के राजेंद्र मार्ग पर स्वागत होटल के पास देर शाम पैंथर का मूवमेंट, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई
माउंट आबू वन्य अभ्यारण क्षेत्र में इन दोनों वन्यजीवों का लगातार मूवमेंट देखा जा रहा है इसी कड़ी में आज देर रात खूंखार वन्य जीव का मूवमेंट एक बार फिर देखने को मिला और माउंट आबू के राजेंद्र मार्ग के स्वागत होटल के पास दौड़ता हुआ एक पैंथर नजर आया इसके बाद यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जहां पैंथर का कुछ लोग पीछा करते हुए सीसीटीवी फोटोस में भी नजर आए