आबू रोड: माउंट आबू के देलवाड़ा में राजपूत समाज और 16 गांव के ग्रामवासियों द्वारा अंबा माता मंदिर का वार्षिक मेले का आयोजन हुआ
माउंट आबू के देलवाला में राजपूत समाज 16 गांव और ग्राम वासियों के द्वारा आज अंबा माता मंदिर का वार्षिक मेले का आयोजन किया गया जहां इस मेले में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम आयोजित किए गए और ध्वजारोहण भी किया गया इसके बाद ढोल थाली की थाप पर मंदिर के पास समाज के बड़ी संख्या में गैर नृत्य कर जमकर आनंद लिया और मां अंबे का आशीर्वाद लेकर प्रसादी का लाभ लिया