आबू रोड: आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के खडात गांव की जोड़ियांफली भील बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्र से महिला ने बच्चे का अपहरण किया
आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के खडात गांव के जोड़ियां फली भील बस्ती में आज आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर खेलते खेलते करीब चार वर्षीय बच्चे को एक महिला मौके से उठाकर लेकर रवाना हो गई। इसके बाद ग्रामीणों को भनक लगते ही उस महिला का पीछा किया और ग्रामीणों ने हाईवे पर महिला को पकड़र उस बच्चे को ग्रामीणों ने अपने पास ले लिया उसके बाद ग्रामीणों ने सदर पुलिस को सूचना दी