आबू रोड: आबूरोड मावल चौकी रिको पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब पर की कार्रवाई, कार से 90 बोतल महंगी ब्रांड की जब्त
आबूरोड के मावल चौकी पर रीको पुलिस ने आज नाकेबंदी के दौरान राजस्थान से गुजरात की ओर जा रही अवैध अंग्रेजी शराब पर कार्रवाई की जहां पुलिस ने जांच के दौरान कर की सीट के नीचे गुप्त बॉक्स में छुपा कर रखी हरियाणा निर्मित महंगी ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब की 90 बोतल जप्त कर पुलिस ने मामले में दो तस्करो को गिरफ्तार किया