पानीपत: पानीपत में नशे में धुत युवकों ने लेबर को पीटा, रुपए छीने, दुकान में घुसकर बचाई जान, फैक्ट्री मालिक के बेटे पर भी हमला
पानीपत में छाजपुर के पास शाम को मजदूरी करके घर लौट रहे तीन लेबर पर नशे में धुत युवकों ने हमला कर दिया। लेबर जैसे ही निम्बरी गांव के पास पहुंची तभी पहले से वहां पर नशे में धुत युवकों ने लोकेश, साहिल और रूस्तम के साथ बत्तमीजी करने लगे। इसके बाद शराब के नशे में युवकों ने लाठी-डंडों से लेबर को बुरी तरह पीटा। लेबर से उनके रुपए भी छीन लिए गए। तीनों ने किसी तरह भाग