पानीपत: रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन से कटकर महिला की मौत, दो साल पहले पति संग आई थी
पानीपत रेलवे जंक्शन के पास टीडीआई पुल के नजदीक एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला रेलवे लाइन पार कर रही थी। तभी डाउन लाइन से आ रही ट्रेन ने टक्कर मार दी। लोको पायलट ने तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।जीआरपी ने बताया कि मृतका की पहचान अमीरा के रूप में हुई है।