बलरामपुर: जिले में 18 जनवरी को सभी 1805 मतदेय स्थलों पर होगा आलेख्य मतदाता सूची का वाचन, डीएम ने नागरिकों से नाम जांचने की अपील की
जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि जनपद के समस्त 1805 मतदेय स्थलों पर दिनांक 18 जनवरी, 2026 (रविवार) को संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (BLO) द्वारा अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित होकर सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक आलेख्य निर्वाचक नामावली का वाचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी (रविवार) को मतदेय स्थल वाले भवन खुले रहेंगे।