आमेट: आमेट निवासी व्यक्ति विरुद्ध किया पुलिस ते प्रकरण दर्ज, सीएचसी सामने तेज स्पीकर बजा मरीजो में कर रहा था क्षोभ पैदा
Amet, Rajsamand | Apr 23, 2024 आमेट सीएचसी के सामने एक युवक के विरुद्ध तेज आवाज में स्पीकर बजा रहा तो प्रकरण दर्ज किया। एसएचओ ने बताया की आमेट निवासी युवक सीएचसी सामने तेज आवाज में स्पीकर बजाकर मरीजो के उपचार में क्षोभ पैदा कर रहा था । जिसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया व जांच शुरू कर दी ।